दोस्तों अभी-अभी भूकंप

दोस्तों अभी-अभी भूकंप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ समेत देश के चार राज्यों में भूकंप आया तीव्रता 5.3 रही जमीन से 40 किमी नीचे ही बताया जा रहा है ।

ये भूकंप का केंद्र यही वजह है कि भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा रही क्योंकि भूकंप जमीन से ज्यादा गहराई में नहीं था

इस भूकंप की वजह से तकरीबन 15 सेकंड तक धरती हिलती रही जी हां दोस्तों आज दोपहर से ठीक पहले महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश इन चार राज्यों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर भूकंप के झटके तकरीबन सुबह 7:30 बजे ही लग गए जबकि कुछ जगहों पर सुबह निकलने के बाद भूकंप के झटके लगे भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 40 किमी नीचे रहा

और भूकंप की अवधि 15 से 20 सेकंड तक रही हालांकि शुरुआती जानकारी के हिसाब से भूकंप में जानमाल का नुकसान इतना ज्यादा नहीं हुआ है लेकिन भूकंप के चलते कई घरों में दरारें आ गई हैं लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आकर खुद को सुरक्षित किया ये कुछ तस्वीरें आप देख सकते हैं

दोस्तों किस तरह से घरों के मकानों की दीवारों पर दरारी से आ गई भूकंप की वजह से और यह खुद सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई भूकंप की तस्वीरों में जहां पूरी प्रॉपर्टी मकान वगैरह एरिया हिलते हुए दिख रहे हैं यह तस्वीर देख सकते हैं

आप भूकंप के झटकों के चलते कुछ घरों के अंदर का सामान गिर गया ये एक लड़की अचानक से डर कर बाहर चली गई मानो कोई भूतिया घटना हो रही हो वैसे ही ये सीसीटीवी की आज ही की रिकॉर्डिंग है यह जान बचाने के लिए लोग भाग अपने गरू से निकलकर खुले मैदान की तरफ जाते हैं।

https://wtimenwes.com/category/news/?amp=1

तस्वीरें

तस्वीरें आप देख सकते हैं दोस्तों भू वैज्ञानिकों के मुताबिक भारत के किन राज्यों को भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा होता है तो यह जो डार्क रेड एरिया आप देख पा रहे होंगे रेड पोर्ट ये भूकंप के जोन फाइव सेक्टर में आता है यह हिमालय क्षेत्र का एरिया और पूर्वोत्तर भारत का क्षेत्रीय एरिया है यहां भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा होता है

https://wtimenwes.com/what-is-pan-card-2-0/?amp=1

फिर थोड़ा सा जो ऑरेंज कलर में आप एरिया देख पा रहे होंगे यहां भूकंप का इससे कम खतरा होता है फिर थोड़ा सा लाइट रेड पिंक शैडो कलर का जो एरिया देख पा रहे होंगे यहां भारत में भूकंप का इससे भी कम खतरा होता है जोन थ्री एरिया ये और बाकी जो ये वाइट वाइट एरिया है

यहां बहुत ही ना के बराबर भूकंप का खतरा होता है बाकी भूकंप के अलावा अभी चक्रवात तूफान फिगल का कहर भी चल रहा है तमिलनाडु राज्य में इस तूफान की वजह से 12 लोगों की जांच चली गई डे करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रभावित हैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार से इस प्राकृतिक आपदा के लिए 000 करोड़ की सहायता भी मांगी पीएम मोदी ने भी फोन पर बातचीत की तमिलनाडु सीएम से तो यह कुछ माहौल चल रहा

https://youtu.be/O-7XO3FzguM?si=9FjMUs7HoBPP0Gli

वैसे दोस्तों आप कौन से राज्य में रहते हैं और आपके राज्य में कभी आपने भूकंप के झटके महसूस किए या नहीं कमेंट करके बताइए मुझे

Share this content:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version