दोस्तों अगर आप भी
अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू द रूल फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आई है वैसे तो आपको पता होगा यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमा गरु में रिलीज हो रही थी और रिलीज से पहले इस फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस भी दिखाया
पुष्पा टू ने एडवांस बुकिंग में भी
कई फिल्मों को पछाड़ दिया बीते 24 घंटों में ही 3 लाख से ज्यादा टिकट बिके यहां तक कि जो पुष्पा टू साउथ की मूवी है इसके हिंदी वर्जन में यह केजीएफ चैप्टर टू से भी आगे निकल गई थी।
लेकिन अब फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुष्पा टू फिल्म के फैंस को बड़ा झटका लगाए अल्लू अर्जुन और रश्मिका ना की इस फिल्म का बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं फैंस कि कब यह 5 दिसंबर को सिनेमा गुरु में रिलीज होगी।
https://wtimenwes.com/pushpa-2/#more-23
वैसे तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12:00 बजे से ही शुरू हो चुकी थी और तब से इस फिल्म ने तेजी से कमाई करना भी शुरू कर दिया है ये चार्ट में आप देख सकते हैं।
पुष्पा टू फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को पछाड़ दिया जिसमें शाहरुख खान की फिल्म पठान ढाई किलो का हाथ एक्टर की फिल्म गदर टू और हिंदी डब वर्जन में भी ये फिल्म केजीएफ टू से भी आगे निकल गई है लेकिन इसी बीच दोस्तों इस फिल्म के रिलीज से दो दिन पहले फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है।
जिनमें एक तो यह खबर है कि इस फिल्म को आप 3d में एंजॉय नहीं कर पाएंगे पहले बताया जा रहा है कि फिल्म का 3d वर्जन रिलीज होगा लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म का 3d वर्जन रिलीज नहीं होगा यानी कि आपको सिर्फ 2d में ही इस फिल्म को देखना पड़ेगा तो सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के 3d वर्जन ना आने की खबर के बाद फैंस में निराशा देखी जा रही है और दूसरी बुरी खबर ये है।
कि फिल्म क्योंकि 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है तो जो नाइट शो होंगे 4 दिसंबर की आधी रात 12:00 बजे के बाद वो भी हिंदी वर्जन के नाइट शोज नहीं चलेंगे हालांकि 5 तारीख के बाद आप नाइट शो में टिकट लेकर के फिल्म एंजॉय कर सकते हैं लेकिन जो 5 तारीख की पहले वाली आधीरा थ में जो शो शुरू होते हैं।
कई फिल्मों
कई फिल्मों के वो शो भी इस हिंदी वर्जन के शुरू नहीं होंगे और रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी करवाई गई जिसमें टिकट की प्राइस भी काफी ज्यादा रखी गई लगभग ₹2000000 टिकट के प्राइस तय किए गए हैं।
How to download pushpa 2 movie
हालांकि अभी नॉर्मल प्राइस जो फिल्म की टिकट की होगी वो 250 से 300 350 तक ही होगी इससे ज्यादा प्राइस नहीं रखे गए हैं तो ये एक राहत की बात है क्या दोस्तों आप भी इस फिल्म को देखने जाने वाले हो या आपकी सबसे फेवरेट मूवी कौन सी है कमेंट करके बताइए मुझे
Share this content: