Rahul took modi-adani”s ””interview””! unique way to protest against modi-adani!

भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी

राहुल ने लिया मोदी-अडानी का ””इंटरव्यू””! मोदी-अडानी के विरोध का अनोखा तरीका!

1733747527496-187x300 Rahul took modi-adani''s ''''interview''''! unique way to protest against modi-adani!

भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को गद्दार बता रही है राहुल गांधी के खिलाफ एक भीड़ खड़ी कर रही है देश की जनता को राहुल गांधी के खिलाफ भड़का रही है ।

मगर यह व्यक्ति पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा यह व्यक्ति जो है वह झुकेगा नहीं जी हां अब मोडा यानी मोडा शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस करती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच में जो साठगांठ है जो अमिट प्रेम है जो अमर प्रेम है उसको लेकर राहुल गांधी ने एक अनोखा तरीका निकाला है विरोध जत लाने का आज संसद के परिसर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का इंटरव्यू किया घबराइए मत ऐसा कुछ हुआ नहीं है।

दरअसल दो कांग्रेस सांसदों ने मोदी और गौतम हटानी का मुखौटा पहन लिया था और आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी बाकायदा उनको लेकर आ रहे हैं और यह तस्वीर इस वक्त लोकसभा में अच्छी खासी वायरल हो रही है तमाम पत्रकार आसपास मौजूद थे तमाम न्यूज़ वेबसाइट आसपास मौजूद थे मगर मैं दावे के साथ कह सकता हूं यह तस्वीर यह वीडियो आप तक नहीं पहुंचने वाला है यह पोस्ट सबसे पहले मैं ही आप तक पहुंचा रहा हूं।

1733747629659-217x300 Rahul took modi-adani''s ''''interview''''! unique way to protest against modi-adani!

दोस्तों राहुल गांधी

दोस्तों राहुल गांधी ने बाद में जाकर इन दोनों का इंटरव्यू लिया सही सुना आपने वो इंटरव्यू कैसा रहा आइए देखते हैं आजकल क्या हो रहा है भाई आजकल मैं जो भी बोलता हूं ये करता है अच्छा आप क्या क्या बोल रहे हो हां मैं कुछ भी चाहता हूं क्या चाहते हो आप कुछ भी कुछ भी पोर्ट चाहिए एयरपोर्ट चाहिए कुछ भी अगला अगला अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो।

वो उसके लिए अभी हमारा मीटिंग अभी शाम को है करके आज डिसाइड कर देंगे क् मी हमारे लिए मैं जो भी करता हूं ये बाई होने तक मेरे लिए कोई पार्लिमेंट छोड़ देना भैया वो देखते हैं आपके रिश्ते के बारे में थोड़ा बताइए भाई हम हम दोनों का एक ही है मैं बो है।

हम दोनों मिलके सब करेंगे और कब से आपकी पार्टनरशिप चल रही है लगा हमारा सालों साल का रि 20 साल का है हमारा पूरा पूरा इस देश का इंडिया मैं हूं अच्छा ये आपके कारण पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे हैं ये हम सारे अपोजिशन को मतलब वो आदमी गायब है अमित भाई आए नहीं थे आज उस में अमित भाई से पूछना पड़ेगा मैं जो भी बोलता हूं ये करते हैं ये बड़े सीयस ये बड़े सीरियस लग रहे हैं कम बोलते हैं आजकल ये थोड़ा टेंशन में है तो मोदी और अडानी विवाद को लेकर राहुल गांधी अलग-अलग नायाब तरीके निकाल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए और भारतीय जनता पार्टी का टूलकिट वही है राहुल को गद्दार बताना जी हां मैं आपको बतलाना चाहूंगा कि आज कांग्रेस इस मुद्दे पर अच्छी खासी उग्र ही है।

आज एक बार फिर मल्लिका अर्जुन खड़गे प्रियंका गांधी वाडरा और राहुल गांधी एक साथ खड़े हुए गौतम अडानी के मुद्दे पर इस सरकार की खामोशी को लेकर वो एक बार फिर वही मांग कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि अमेरिक अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है मगर साहब मजाल है मजाल है इस मुद्दे पर कुछ भी कहे यह सरकार यह सवाल उठाया जा रहा है और इस बात का जवाब नहीं है किसी के पास आज कांग्रेस ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतना ज्यादा संवेदनशील इतने ज्यादा सिटव हो जाते हैं।

सुनिए पवन खेरा ने क्या कहा दोस्तों एक बहुत ही गंभीर षड्यंत्र का आज खुलासा करना आवश्यक हो गया जब से संसद चल रही है इस षड्यंत्र पर खुलासा रोज हो रहा है रोज दिखाई दे रहा है कि कैसे पूरी भाजपा पूरी सरकार एक आदमी को बचाने के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों तक को दाव पर लगाने को तैयार है ये षडयंत्र कोई आज नहीं शुरू हुआ कल नहीं शुरू हुआ य लग 2002 से शुरू हुआ तब एक राज्य में सीमित था 2014 से लेकर अब तक अभी अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र हो गया आप देख रहे हैं जब से संसद चल रहा है चलने की कोशिश कर रहा है।

1733747706164-300x179 Rahul took modi-adani''s ''''interview''''! unique way to protest against modi-adani!

हम कुछ मुद्दे उठा रहे हैं

हम कुछ मुद्दे उठा रहे हैं एक ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री बर्दाश्त नहीं कर सकते वह मुद्दा जब भी उठाया जाता है वो अपना आप खो बैठते हैं ही लूजस हि सेल्फ कंट्रोल वन नेम द अदानी अदानी का नाम आते ही गौतम भाई का नाम आते ही जो हालत खराब हो जाती है प्रधानमंत्री की वोह देखते बनता है चलिए वो उनका निजी मामला है उनके संबंध है लेकिन किसी को यह हक नहीं बनता कि देश के बाकी देशों से संबंध एक व्यापारी के हितों पर निर्भर करते हो जो भी देश उस व्यापारी की हा में हा मिलाएंगे उसको काम देंगे वो देश फिर देश हमारे भारत की सीमाओं में भी घुस जाए तो उनको क्लीन चीट दे दी जाती है दिलचस्प बात यह है।

दोस्तों कि राहुल गांधी पर हमला

दोस्तों कि राहुल गांधी पर हमला बोलने के चक्कर में अब भारतीय जनता पार्टी जो है वह अमेरिका पर हमला बोल रही है अमेरिकी विदेश मंत्रालय पर हमला बोल रही है भारतीय जनता पार्टी का यह बयान देखिए और यह बयान निशिकांत दुबे संसद में दे चुका है इस बयान के अंदर वो यह कह रहे हैं कि फ्रांस की जो मीडिया कंपनी है मीडिया उसने एक रिपोर्ट किया है और उस रिपोर्ट के अंदर इस बात का जिक्र है कि किस तरह से अमेरिकी सरकार और ओसीसी आरपी जिसने अडानी के बारे में रिपोर्टिंग की थी दोनों के बीच में लिंक है अब दिलचस्प बात क्या है दोस्तों मीडिया पार्ट जिसका सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर हमला कर रही है यह वही मीडिया पाट है।

जिसने रफाल घोटाले पर शानदार रिपोर्टिंग की थी उस वक्त मीडिया पार्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुश्मन हो गया और अब ना सिर्फ ओसीसी आरपी बल्कि अब अमेरिका सरकार भी अमेरिकी विदेश मंत्रालय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुश्मन हो गया है वोह गौतम अडानी जिन पर अमेरिकी सरकार सवाल कर रही है अमेरिकी अदालत ने गिरफ्तारी वारंट किया फ्रांस की तेल कंपनी ने करार रद्द कर दिया बांग्लादेश में मामले की जांच हो रही है

1733747798467-300x199 Rahul took modi-adani''s ''''interview''''! unique way to protest against modi-adani!

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने गौतम अडानी ने वहां के एक याचिकाकर्ता पर जो केस किया था उसे रद्द कर दिया केनिया सरकार ने करार रद्द कर दिया इन तमाम चीजों के बावजूद भाजपा सरकार उसकी जांच नहीं कराएगी चलिए यह तमाम मुद्दे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है मगर सेबी प्रमुख माधवी बुज के जो ताल्लुकात है गौतम अडानी के साथ वो तो साफ तौर पर कॉन्फ्लेट ऑफ इंटरेस्ट है ना क्योंकि सेबी सीधे तौर पर भारत सरकार के अंतर्गत आती है।

https://wtimenwes.com/khan-sir-in-police-custody-in-patna-angry-over-police-action-against-tejashwi-students/

मगर उनके सीधे ता गौतम अडानी के साथ है आज तक उसकी जांच जो है व सलीके से नहीं करवाई जा रही यही वो निशिकांत दुबे था जिसने माधवी बुझ को संसदीय समिति के सामने आने का विरोध किया था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक खत लिख दिया था कि अगर माधवी भच संसदीय समिति के सामने आती हैं।

तो इससे देश को नुकसान पहुंचेगा बताइए साहब अब संसदीय समिति भी एंटी नेशनल हो गई अरे भाई यह संसदीय समिति भारत की की है पाकिस्तान की नहीं है जिसका गुणगान आपकी पार्टी 24 घंटे करती रहती है गो टू पाकिस्तान गो टू पाकिस्तान गो टू पाकिस्तान मानो यह लोग पाकिस्तान के अनडिक्लेयर्ड टूरिजम मंत्री हैं।

https://wtimenwes.com/public-holidays-list-2025/

तो अब भारत की संसदीय समिति में भी माधवी बुज को बुलाया जाता है तो उसका भी विरोध भाजपा का सांसद करता है यानी कि स्पष्ट है दोस्तों गौतम अडानी के लिए कुछ भी करेगा कुछ भी करेगा राहुल गांधी को गद्दार कहेगा अमेरिका के साथ संबंध को खराब करेगा और यह अपने आप में बहुत चिंताजनक है बहुत चिंताजनक है मगर जैसे मैंने कहा ना कि राहुल गांधी पीछे नहीं हट रहे हैं रोज नए-नए तरीके जो हैं वो सामने ला रहे हैं मैंने आपको बताया था कि किस तरह से संसद में उन्होंने बाकायदा एक मानव श्रृंखला बनाई थी और इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता जो हैं वो मौजूद थे और बात वहां नहीं रुकती है।

https://wtimenwes.com/how-to-download-pushpa-2-movie-shock-to-the-fans-of-pushpa-2-this-heart-breaking-news-came-two-days-before-its-release-night-shows-cancelled-no-3d/

दोस्तो तो मैं आपको बतलाना चाहूंगा कि उसी के अगले दिन राहुल और प्रियंका एक साथ आए थे पीछे स्टिकर लगा हुआ था गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और मुंह पर काला कपड़ा बांधे जो है राहुल और प्रियंका दिखाई दिए थे अब एएनआईबी इंडिया गठबंधन के इस प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हुई है।

यानी कि इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन एक मंच पर नहीं है है आखिर समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर क्यों शामिल नहीं हो रही है क्यों है वह पीछे आखिर तृणमूल कांग्रेस क्यों गौतम अडानी को बचाने में लगी हुई है यह तमाम रहस्यमय सवाल हैं जिनके जवाब दिए जाने बहुत जरूरी है बहरहाल गौतम अडानी को लेकर हर गुजरते दिन के साथ भारतीय जनता पार्टी अपना खुद का पर्दाफाश कर रही है गरिमा की तमाम मर्यादाओं को लांघ रही है अपने ही देश के सांसदों को देश का गद्दार बता रही है।

https://wtimenwes.com/bima-sakhi-yojana/

मगर हां जांच नहीं करवा सकती अभिसार शर्मा को दीजिए इजाजत नमस्कार स्वतंत्र और आजाद पत्रकारिता का समर्थन कीजिए सच में मेरा साथी बनिए बहुत आसान है दोस्तों इस जॉइन बटन को दबाइए और आपके सामने आएंगे ये तीन विकल्प इनमें से एक चुनिए और सच के इस सफर में मेरा साथी बनिए

https://youtu.be/pUMw40UTFvc?si=i2JyeGO1lNzmVUuC

Share this content:

Leave a comment